मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 8 -- पांच वर्ष पूर्व पत्नी की हत्या कर फरार हुए आरोपी की गिरफ्तारी पर दस हज़ार का इनाम रखा हुआ था। मंगलवार को पुलिस ने मामले में हत्यारे पति को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। भोपा थाना क्षेत्र के गांव अथाई मे बीते 2021 में कुसुम नामक महिला पर पति संजीव उर्फ़ कल्लू द्वारा लोहे की रोड से वार कर जानलेवा हमला कर गंभीर घायल कर दिया था। कुसुम की उपचार के दौरान मौत हो गयी थी। मृतक कुसुम के देवर राजीव ने भाई संजीव के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था तभी से संजीव पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। पुलिस ने संजीव की गिरफ्तारी करने पर दस हज़ार का इनाम रखा हुआ था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी संजीव उर्फ कल्लू को एक तमंचे के साथ भोपा-अथाई मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। मंगलवार को भोपा था...