लातेहार, मई 24 -- गारू, प्रतिनिधि। पिछले दिनों 16 मई को गारु पुलिस ने क्षेत्र के लहूटांड़ गांव किनारे कोयल नदी के बालू में एक युवती की लाश गड़ा हुआ बरामद किया था। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। परंतु कुछ दिनों के बाद मृतिका की पहचान रेशमा देवी उम्र 26 वर्ष ग्राम सुकरी, हेटपोचरा, थाना जिला लातेहार, के रूप में हुई थी। इस घटना के बाद पति मुकेश कुमार फरार था। बीते 22 मई को गारू थाना पुलिस बल के द्वारा मुकेश कुमार को प्रशासन ने खोज निकाला। वहीं शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर डीएसपी,महुआडांड़ शिवपूजन बहेलिया ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में आये तथ्यों के आधार पर मृतिका रेशामा देवी के पति मुकेश प्रसाद से पूछताछ किया गया तो मुकेश प्रसाद के द्वारा अपनी पत्नी रेशमा देवी की हत्या करने की बात स्वीकार किया गया और बताया गया कि करीब 1.5 वर्षों से...