बोकारो, मई 27 -- चिरा चास थाना क्षेत्र के मांझी टोला स्थित ससुराल में 30 वर्षीय शिला की पीट पीटकर हत्या के बाद आरोपी पति फरार हो गया। इधर रविवार की घटना के बाद मृतका के रामगढ़ गोला निवासी पिता तुलसी मुर्मू के लिखित शिकायत पर पुलिस ने सोमवार को हत्या का प्राथमिकी दर्ज किया है। मामले में मृतका के पति निर्मल सोरेन को पत्नी के हत्या का आरोपी बनाया गया है। मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि रविवार को समधन रतनी देवी की सूचना पर चीरा चास स्थित बेटी के ससुराल पहुंचा, तो वह एक घाट पर मृत पड़ी हुई थी। घर के लोगों से पूछने पर किसी ने उसके मौत का स्पष्ट कारण नहीं बताया। उसके कान से खून बह रहे थे, कान के अलावा शरीर के दूसरे हिस्सों पर गहरे जख्म का निशान था, जो इशारा कर रहा था कि उनकी मृतक बेटी को पीट-पीटकर बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया है। मौके से उन...