मधुबनी, जुलाई 12 -- मधवापुर, निज प्रतिनिधि। साहरघाट थाना क्षेत्र केरवा गांव में पत्नी की हत्या कर पति फरार हो गया। मृतका की फरार सास सज्ञान देवी को पुलिस ने छापेमारी के दौरान हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। मृतका के बिस्तर से उसके शव को बरामद कर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराया, फिर उसे मायके वालों के हवाले कर दिया। डीएसपी अमित कुमार के साथ थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार, शिवचरण ने घटनास्थल पहुंच कर मामले का जायजा लिया। पुलिस के अनुसार घटना गुरुवार की देर रात की है। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार की अहले सुबह सूचना पर पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची, तो उसे शव बिस्तर पर पड़ा मिला। बिजली पंखे में गमछा का फंदा लटका हुआ था। मृतका इंद्र देवी करीब 25 साल की थी। उसक...