नई दिल्ली, फरवरी 25 -- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में मंगलवार को दोपहर में एक शख्स ने अपनी पांच महीने की बच्ची के सामने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। यही नहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटी को लेकर फरार हो गया। हत्या के बाद आरोपी अमन शाम के वक्त हर्ष विहार थाने पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। आरोपी ने पत्नी की हत्या करने का जुर्म भी कबूल कर लिया। पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में लिया और नंद नगरी पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस सूत्रों की मानें तो पारिवारिक झगड़े के चलते अमन ने इस हत्याकांड को अंजाम देने की बात कबूली है। पुलिस ने नंद नगरी ए-2/104 मकान की चौथी मंजिल से महिला का शव बरामद कर मोर्चरी में भेज दिया है। क्राइम टीम ने एफएसएल की मदद से मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं। फिलहाल पुलिस हत्या का केस दर्ज कर अ...