बांका, सितम्बर 4 -- बिहार में एक पति की हैवानियत जानकर आप दहल उठेंगे। यहां पति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की फिर उसके शव को बालू में गाड़ दिया। बांका जिले में आनंदपुर थाना क्षेत्र के अमजोरा गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। गांव निवासी शिवचरण दास ने मामूली विवाद के बाद अपनी पत्नी की हत्या कर दी और शव को गांव किनारे नदी के पास बालू में गाड़ दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। थानाध्यक्ष विपिन कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को बालू से बरामद किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी शिवचरण दास की यह दूसरी शादी थी। उसने पहली पत्नी की भी हत्या कर दी थी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...