समस्तीपुर, अगस्त 25 -- बिहार में एक पति ने पहले अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर उसकी डेड बॉडी को घर में गाड़ दिया। रात पर पति वहीं सोया रहा और सुबह उसने अफवाह फैला दी कि उसकी बीवी कही भाग गई है। समस्तीपुर जिले के वारिनगर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव में पांच दिन पूर्व पत्नी की हत्या के आरोपी पति को अब पुलिस ने गुप्त सूचना पर रविवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहिउद्दीनपुर पंचायत के वार्ड 8 निवासी पलटन राम के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार दारोगा अमर कुमार को सूचना मिली की पत्नी का हत्यारोपी अपने गांव आया हुआ है। सूचना मिलते ही दारोगा ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान हत्यारे पति ने स्वीकार किया कि आपसी विवाद में उसने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या...