मेरठ, सितम्बर 20 -- थाना क्षेत्र के गांव वैठ में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। पति ने पत्नी की शक में गला दबाकर हत्या कर दी और शव प्लास्टिक बैग में बंद कर कुएं में फेंक दिया। घटना का खुलासा तब हुआ, जब महिला की गुमशुदगी के तीन दिन बाद उसका शव बरामद किया गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी आजाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं मृतका गुलशन परवीन के भाई कादिर की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मेरठ के मुंडाली क्षेत्र के गांव अजराड़ा निवासी कादिर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि बहन गुलशन परवीन (35 वर्ष) पत्नी आजाद 15 सितंबर को अचानक घर से लापता हो गई थी। 18 सितंबर को गांव के ही एक कुएं से दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने कुएं की तलाशी ली तो उसमें से प्लास्टिक बैग में बंद महिला ...