मुंगेर, दिसम्बर 16 -- मुंगेर, निज संवाददाता । कासिम बाजार थानान्तर्गत पुरानीगंज निवासी प्रियांशू अग्रवाल और उसके पिता सुनील अग्रवाल को पुलिस ने पूजा देवी की हत्या मामले में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल मृतका पूजा की शादी आठ माह पूर्व हुई थी शादी के बाद से वह किसी लड़का से लगातार फोन पर बात करती थी जो प्रियांशू को नागवार गुजर रहा था। इसलिए उसने पत्नी की हत्या कर दी और शव को पंखा से लटका कर फांसी का रूप दे दिया। कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि अप्रैल महीने में पूजा देवी का शव छत में पंखा से लटकता मिला था। इस मामले में यूडी कांड दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुटी थी। अनुसंधान के दौरान पूजा की हत्या किए जाने की बात सामने आई। प्रियांशू ने अपने पिता की मदद से पूजा की हत्या कर शव को पंखा से लटका दिया था। यूडीकांड को मर्डर केस ...