वाराणसी, दिसम्बर 29 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। अवध विश्वविद्यालय, फैजाबाद और पाटिलपुत्र विश्वविद्यालय, पटना के पूर्व कुलपति प्रो. गुलाब चंद्र जायसवाल पत्नी की सूझबूझ से डिजिटल अरेस्ट होने से बच गए। ठगों ने उन्हें पहलगाम आतंकी हमले के नाम पर फंसाने का प्रयास किया। उन्होंने सोमवार को सिगरा थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रो. जायसवाल कुछ वर्षों तक बीएचयू में भी अध्यापन कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि रविवार दोपहर लगभग दो बजे उन्हें फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को जम्मू-कश्मीर पुलिस का अधिकारी बताया और कहा कि उनके मोबाइल नंबर का इस्तेमाल पहलगाम आतंकी घटना में हुआ है। एक कार्यक्रम में होने के कारण उन्होंने कॉल की अनदेखी की, लेकिन जब कॉल दोबारा आई तो उन्होंने कहा कि बाद में बात करेंगे। इस पर कॉल करने वाले ने धमकी दी कि कार्यक्रम से बाह...