कन्नौज, नवम्बर 6 -- तिर्वा, संवाददाता। पति के साथ खेतो पर धान की मड़ाई करने गयी पत्नी की अचानक तवियत विगड़ गयी उसे उल्टी और दस्त होने लगे परिजनों ने खैरनगर स्थित निजी चिकित्सक के पास इलाज करवाया। लेकिन कोई सुधार न होने पर मेडिकल कॉलेज लिए जा रहे थे लेकिन उसकी मौत हो गयी । ठठिया के सुमेरपुर निबासी 35 वर्षीय रानी पत्नी सुनील पड़ोस के गांव वीरहार निबासी नीरज भदौरिया के खेतों में पति सुनील के साथ थ्रेशर से धान की मड़ाई में पति का सहयोग करने गयी थी। दोपहर करीब 12 बजे उसकी अचानक हालत बिगड़ गयी। मेडिकल कॉलेज में मौत की पुस्टि के बाद पति सुनील भी बीमार हो गया। परिजनों ने उसे भी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया है। थानाध्यक्ष देवेश कुमार ने बताया कि मौत का कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।...