लखीसराय, अक्टूबर 6 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। कवैया थाना क्षेत्र के संसार पोखर स्थित कहार टोली वार्ड संख्या 19 में शनिवार की देर रात शराब के नशे में घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। नशे में धुत पति ने पत्नी के साथ जमकर मारपीट की, जिससे घर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पीड़िता ने साहस दिखाते हुए तत्काल इसकी सूचना कवैया थाना को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान विक्की कुमार वर्मा, पिता नुनु लाल वर्मा, निवासी संसार पोखर, कहार टोली वार्ड संख्या 19 के रूप में की गई है। बताया जाता है कि शनिवार की रात विक्की कुमार वर्मा शराब पीकर घर आया और किसी बात को लेकर पत्नी के साथ विवाद करने लगा। विवाद बढ़ने पर उसने पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। भयभीत पत्नी ने तत्काल थाना को फोन कर ...