जमुई, दिसम्बर 30 -- झाझा । निज संवाददाता शराबबंदी के दौर में भी रोज शराब के नशे में टुन्न होकर आने वाले नशेबाज पति की रोज-रोज की हरकत से तंग-तबाह पत्नी ने अपनी सलामती के लिए अब पुलिस की शरण ली है। पुलिस ने भी पीड़िता की परेशानी का ख्याल करते हुए नशेड़ी पति को तत्काल हिरासत में ले लिया। मामला झाझा थाना के घोरिकवा गांव का है। पीड़िता आएशा खातुन,पति सलाम अंसारी ने थाना में दिए आवेदन में बताया है कि उसका शौहर रोज दारू पीकर घर आता है और रोज उससे मारपीट करते हुए जान मार देने की धमकी देता है। थानाध्यक्ष संजय कुमार के निर्देश पर एसआई अजय पांडे ने शराबी पति को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...