प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 11 -- रानीगंज। थाना क्षेत्र के खाखापुर गांव निवासी अंबिका प्रसाद का 26 वर्षीय बेटा राकेश कुमार प्रजापति ने सोमवार सुबह करीब नौ बजे घर में रखा कीटनाशक दवा खा ली। हालत खराब होने पर जानकारी परिजनों को दी। परिजन उसे ट्रामा सेंटर ले गए। चौकी प्रभारी अनिल सिंह ने पीड़ित के परिजनों से घटना की जानकारी ली। बताया कि शनिवार को रक्षाबंधन के दिन अपनी पत्नी फुलेरा को लेकर मानधाता थाना क्षेत्र के हालामऊ गया था। रविवार को पत्नी को साथ चलने के लिए कहा, तो ससुरालवालों ने ले जाने से मना कर दिया। नाराज होकर घर वापस आया और सोमवार को सुबह जहर खा लिया। युवक को डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...