मिर्जापुर, अक्टूबर 4 -- मिर्जापुर, संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र के मेवली गांव में पत्नी की विदाई न करने और पिटाई से क्षुब्ध पति ने शुक्रवार को फंदे पर झूलकर जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मामले को लेकर पोस्टमार्टम पर शनिवार को दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। मौजूद लोगों ने समझा बुझाकर शांत कराया। मेवली गांव के 27 वर्षीय चंदन कुमार बिंद मजदूर थे। मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। उनकी पत्नी खुशी गर्भवती है। वह 27 सितंबर को अपने मायके भटेवरा गांव गई थी। चंदन दशहरा वाले दिन अपने ससुराल पत्नी की विदाई कराने गए थे, लेकिन ससुराल वालों ने पत्नी की विदाई नहीं किए। पिता कैलाश का आरोप हैकि बेटे चंदन की उसके ससुरालों ने मिलकर पिटाई किए। मारपीट कर उसकी बाइक भी छीन लिए। पिटाई के बाद चंदन वापस घर लौट आया। पत्नी...