कोडरमा, जून 27 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। नवलशाही थाना क्षेत्र के भीमेडीह में एक युवक के लापता होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, लापता युवक अनूप कुमार (26 वर्ष) लालूडीह का निवासी है। वह 24 जून को अपनी पत्नी को वापस घर लाने के लिए ससुराल भीमेडीह आया था, लेकिन उसी दिन संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया। युवक के पिता लाछो साव ने नवलशाही थाना में आवेदन देकर अपने पुत्र की खोजबीन की गुहार लगाई है। लाछो साव के अनुसार, 24 जून की अनूप सुबह पत्नी विदाई कराने ससुराल गया था। ससुराल पहुंचने के बाद वह सुबह करीब छह बजे घर से बाहर निकला, लेकिन उसके बाद वह लौटकर नहीं आया। जब परिजनों ने अनूप के ससुर डालो साव से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि अनूप तो सुबह ही अपने घर के लिए रवाना हो गया था। परिजन लगातार युवक की तलाश कर रहे हैं, लेकिन अब तक उसका ...