आगरा, नवम्बर 5 -- पत्नी की मौत से आहत होकर युवक ने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। सही समय पर लोगों ने देख लिया और आगरा रोड स्थित क्लीनिक पर लेकर पहुंचे। युवक की हालत गंभीर देख आगरा रेफर कर दिया। मामले में पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई है। कोतवाली देहात के गांव नगला मुई निवासी आकाश ने बुधवार को कमरे में जाकर खुद को फांसी लगा ली। सही समय पर लोगों ने देख लिया और युवक को फांसी के फंदे से नीचे उतारा। युवक को नीचे उतारकर आगरा रोड स्थित क्लीनिक पर पहुंचे। हालत गंभीर देख आगरा रेफर कर दिया। युवक के साथ आए लोगों ने बताया कि मंगलवार को आकाश की पत्नी गुड़िया (21) को प्रसव पीड़ा हुई थी। देरशाम घर में प्रसव के दौरान महिला ने लड़की को जन्म दिया था और कुछ देर बाद ही महिला की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि आकाश पर पहले से एक बेटी है। पत्नी की मौत के बाद आक...