अमरोहा, मई 11 -- पत्नी की मौत से आहत मजदूर ने जहर खाकर जान दे दी। मानसिक तनाव से जूझते हुए अचानक उठाए गए आत्मघाती कदम ने परिजनों में कोहराम मचा दिया। पुलिस को सूचना दिए बिना शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। वहीं, एक महीने के भीतर माता-पिता का साया उठने के बाद बच्चों का रोते-बिलखते बुरा हाल है। मामला क्षेत्र के गांव दुर्गापुर का है। यहां रहने वाले 42 वर्षीय मजदूर छत्रपाल की पत्नी की करीब एक महीना पहले अचानक छत से गिरने के कारण मौत हो गई थी। परिवार में दो बेटे और एक बेटी है। पत्नी की मौत के बाद से बच्चों की परवरिश और दूसरी जिम्मेदारियों को लेकर छत्रपाल काफी दिन से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। बताया जा रहा है कि इसी तनाव के बीच शुक्रवार रात छत्रपाल ने घर में रखे किसी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। उल्टियां आते ही हालत बिगड़ने पर परिजन...