लखीमपुरखीरी, मई 17 -- मैलानी। मैलानी थाना क्षेत्र में बीमार पत्नी की मौत से आहत युवक ने खुटार स्थित अपनी ससुराल में फांसी लगाकर जान दे दी। इस परिवार में पहले कई बच्चों की भी अकाल मौतें हो चुकी थीं। पूरे परिवार में एकमात्र मासूम बच्ची ही बची है। ग्राम लोचनपुर में राजीव पुत्र अर्जुन का घर है, जहां पर राजीव अपनी पत्नी कामिनी और बच्चों के साथ रहता था। हंसते खेलते परिवार में सात वर्ष पूर्व राजीव के पुत्र अनमोल की बंदर के हमले में मौत हो गई थी। उसके बाद दो और संतानों की असमायिक मौत हो गई। बच्चों की मौत के सिलसिले से परिवार में रीतापन सा आ गया था, लेकिन समय के यह जख्म भी भर रहा था। बीस दिन पूर्व कामिनी ने एक बच्ची को जन्म दिया, लेकिन उसने भी दम तोड़ दिया और प्रसूता की हालत दिन पर दिन खराब होती गई। परिजन राजीव की पत्नी और प्रसूता कामिनी को इलाज के...