शाहजहांपुर, नवम्बर 9 -- कांट, संवाददाता। गांव निवासी एक विवाहिता की फंदे पर लटकने से मौत हो गयी थी। मामले में पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमे में बांछित पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। शनिवार को इलाके के ग्राम अकर्रारसूलपुर निवासी 22 वर्षीय एकता की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी थी। उसका शव कमरे में पंखे के कुंड से लटका मिला था। वहीं मकान के ऊपर बने कमरे में एकता की चूड़ियां आदि टूटी पायीं गईं थीं। एकता की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने पति समेत पांच ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग करते हुए स्टेट हाईवे जाम कर दिया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था। रविवार को पुलिस ने आरोपी पति शिवम को ददरौल मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को जेल भेज दिया गया।...