गोंडा, फरवरी 2 -- कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया केस वन विभाग के कर्मी ने कर ली दूसरी शादी गोण्डा, संवाददाता। पहली शादी के बाद एक व्यक्ति ने दूसरी शादी कर ली। कई साल के बाद दूसरी पत्नी को पता चला तो जमकर हंगामा हुआ। इस विवाद को लेकर पहली पत्नी के बेटों ने दंपति की पिटाई की दी। मामले में कोर्ट के आदेश पर कोतवाली नगर में मुदकमा दर्ज हुआ है। शहर के आसरा आवास पन्तनगर निवासिनी लक्ष्मी पाठक के मुताबिक उसकी शादी करीब छह वर्ष पूर्व विनोद कुमार पाठक पुत्र कुन्दन लाल पाठक के साथ हुई थी। विनोद टिकरी मनकापुर में वन विभाग में एफएसओ के पद पर तैनात थे। आरोप है कि उन्होंने बताया कि उनकी पहली पत्नी मर गई है। शादी के तीन वर्ष बाद जब पीड़िता गर्भवती हुई तब उसी दौरान उसे पता चला कि उनकी पहली पत्नी जीवित है। पीड़िता का आरोप है कि 29 अक्टूबर 2024 को करीब ...