गंगापार, अगस्त 22 -- गौहनिया, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बुदांवा गांव में दुखद घटना घटी। 40 वर्षीय प्रेमा देवी का बुधवार को निधन हो गया। उनके निधन के बारह घंटे बाद उनके 43 वर्षीय पति हरिलाल प्रजापति भी इस दुनिया को अलविदा कह गए। इस घटना ने पूरे गांव में शोक व्याप्त है। बताया गया कि घूरपुर थाना क्षेत्र के बुंदावा गांव निवासी हरिलाल प्रजापति की पत्नी प्रेमा देवी का टीवी रोग से पीड़ित थी और कई दिनों से उसे बुखार के चलते उचित इलाज न मिलने की वजह से बुधवार को निधन हो गया था। जिनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। बीमार चल रहे हरिलाल प्रजापति ने पत्नी की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सके और वह अपनी पत्नी की मौत के करीब बारह घंटे बाद गुरुवार को उनका भी निधन हो गया। इस दुखद घटना के बाद पूरे गांव में चर्चा का माहौल है। लोग इसे एक दुर्लभ और असामान्य घट...