गंगापार, जुलाई 30 -- थाना क्षेत्र के बगबना गांव में लंबे अर्से से बीमार चल रही पत्नी की मौत के बाद पति दहाड़ मार कर रोया और अचानक गश खाकर गिर गया, जिससे पति की भी मौत हो गई। पति पत्नी की मौत होने की सूचना से गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों के साथ रिश्तेदारों की भीड़ भी जमा हो गई। साथ ही परिजनों में कोहराम मच गया। घूरपुर थाना क्षेत्र के बगबना गांव निवासी 60 वर्षीय अशोक शर्मा अपनी पत्नी 58 वर्षीय लक्ष्मी देवी और चार बेटों के साथ दिल्ली में रहा करते थे। इधर काफी दिनों से अशोक शर्मा की पत्नी लक्ष्मी किसी गंभीर बीमारी पीड़ित थीं। बताया जाता है कि विगत कई दिनों से लक्ष्मी देवी को लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहां मंगलवार की रात में लक्ष्मी की मौत हो गई थी। लक्ष्मी का पार्थिव शव बगबना स्थित पैतृक आवास पर भोर में आ गया...