शाहजहांपुर, मई 15 -- पत्नी की मौत के बाद युवक ने बुआ के घर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने गांव पहुंचकर जांच की। जनपद लखीमपुर खीरी के कस्बा मैलानी के गांव लोचनपुर के रहने वाले अर्जुन अर्कवंशी का बेटा राजीव अर्कवंशी सबसे बड़ा था। राजीव की शादी जनपद पीलीभीत के थाना सेहरामऊ उत्तरी के गांव जहूरगंज निवासी कामनी देवी के साथ हुई थी। अर्जुन अर्कवंशी ने बताया कि उसकी बहू कामनी देवी ने हाल ही में पुत्री को जन्म दिया था। बच्ची के जन्म के समय बहू की हालत बिगड़ने पर स्थानीय चिकित्सक के यहां ले गए तो डॉक्टर ने बाहर ले जाने की सलाह दी थी। बहू को लखीमपुर खीरी के बाद पीलीभीत में भर्ती कराया था। फिर भी हालत जस की तस रही। डॉक्टर ने बरेली ले जाने की सलाह दी थी। बहू का रुहेलखंड अस्पताल में इलाज चल रहा था। मंगलवार रात को कामनी देवी ने दम तो...