गोंडा, नवम्बर 8 -- अलावल देवरिया, संवाददाता। धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बनगाई में शुक्रवार की रात एक युवक ने पत्नी की मौत दुखी होकर अपने कमरे के छत में लगे पंखा लगाने वाले हुक से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की पत्नी ने भी घटना के नौ दिन पहले ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। बताया जाता है कि पत्नी की मौत के बाद से ही गुमशुम रहता था और काफी दुखी था। मां की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नौ दिन में पति व पत्नी के फांसी लगाकर जान देने की घटना के बारे में लोग तरह - तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। वहीं परिजनों का रो - रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि शिवम सिंह (30) पुत्र राजेंद्र प्रताप सिंह तीन बहनों में अकेला भाई था, जो रोजगार के सिलसिले में दिल्ली रहते था। पत्नी की मौत की सूचना पर वह...