लखीमपुरखीरी, जुलाई 2 -- सिंगाही थाना क्षेत्र में पत्नी की आत्महत्या के बाद युवक ने उसी कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। ग्राम पंचायत बंगलहा तकिया मजरा करदहिया में 28 वर्षीय प्रवीण कुमार के घर सोमवार की रात परिवार के लोग बरामदे में सोए हुए थे। रात करीब 11 बजे प्रवीण की मां दयावंती की नींद खुली तो देखा कि बेटा चारपाई से गायब है। अनहोनी की आशंका में उन्होंने पति रामसनेही को जगाया। दोनों ने मिलकर घर के अन्य लोगों को जगाया और उसकी तलाश शुरू की। जब वह उस कमरे में पहुंचे, जहां शिल्पी ने जान दी थी, उसी कमरे के कुंडे में प्रवीण का शव फंदे से लटकता मिला। प्रवीण के शव को फंदे से लटका देख परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय ...