गोरखपुर, जुलाई 7 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर दो में चार महीने के भीतर पति-पत्नी दोनों ने आत्महत्या कर ली। रविवार की सुबह बेटे को खाना खिलाने के लिए मां को घर से बाहर बुलाने के लिए भेज कर युवक गमछे का फंदा बनाकर छत में लगे पंखे से लटक गया। मां जब पौत्र को लेकर कमरे में गई तो फंदे से लटके बेटे का शव देखकर चिल्लाने लगी। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी। गुलरिहा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर दो टोला मंगलपुर निवासी जनार्दन निषाद (35) पुत्र स्व. राजदेव की शादी नौ वर्ष पहले पनियरा क्षेत्र के देवीपुर की रहने वाली रीमा निषाद से हुई थी। जनार्दन हैदराबाद में रहकर परिवार का भरण पोषण करता था। चार माह पहले पत्नी रीमा ने अज्ञात क...