गंगापार, सितम्बर 24 -- मंगलवार को मेजा के खौर गांव में एक दुखद घटना हो गई। पत्नी के साथ जीने मरने की कसम खाने वाला पति आखिरकार पत्नी की मौत के कुछ घंटों बाद ही दम तोड़ बैठा, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। खौर गांव के 86 वर्षीय शिव शंकर यादव किसान थे। मंगलवार को सुबह उनकी पत्नी शान्ति देवी 85 का निधन हो गया, पत्नी की मौत देख पति शिवशंकर यादव परेशान हो गया, वृद्ध अपनी पत्नी का गम अधिक समय तक नहीं बर्दास्त कर सका। गंगाघाट छतवा पहुंच पत्नी का अन्तिम संस्कार कर घर लौटा तो रात उसकी मौत हो गई। बुधवार सुबह दिवंगत शिव शंकर यादव का अन्तिम संस्कार परिजनों ने विधि विधान से कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...