सैदपुर (बदायूं), जून 30 -- सनातम संस्कृति में शादी के दौरान पति-पत्नी के द्वारा लिए गए सात फेरे सात जन्मों तक साथ निभाते हैं। कुछ मामलों में साथ जीने ओर साथ मरने की कसमें भी खाई जाती हैं। यूपी के बदायूं में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां पत्नी की मौत के 30 घंटे बाद पति ने भी दुनिया छोड़ दी। नौजवान दंपति की मौत से गांव के हर व्यक्ति की आंख नम है। वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव मानमई में 30 घंटे के अंदर दंपति की मृत्यु हो गई और बच्चे की हालत बिगड़ गई है। गांव निवासी रजनेश देवी पत्नी देशपाल 28 वर्षीय शनिवार रात्रि को बर्तन साफ करते समय अचानक हार्टअटैक आ गया और घर पर ही कुछ देर में मौत हो गई। पत्नी की मौत का सदमा पति देशपाल सिंह भी सह नहीं सका। पत्नी की मौत ने पति को इस कदर तोड़ दिया कि वह रात भर रोता-बिलखता रहा और 30 घंटे बाद सोमवार की...