कन्नौज, अगस्त 29 -- छिबरामऊ (कन्नौज), संवाददाता। फिल्म शोले का वह सीन तो याद ही होगा, जब वीरू (धर्मेंद्र) बसंती (हेमा मालिनी) के लिए पानी की टंकी पर चढ़ जाता है। कुछ ऐसा ही वाकया हुआ छिबरामऊ के रसूलपुर गांव में। यहां एक युवक नवल किशोर अपनी साली से शादी की जिद लिए खेत पर लगे एचटी लाइन के टॉवर पर चढ़ गया। ऊपर से आवाज लगाने लगा- मुझे मेरी 'बसंती मिल जाए और कुछ नहीं चाहिए। सूचना पर कोतवाली पुलिस और अग्निशमन कर्मी भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन वह नहीं उतरा। उसकी पत्नी और साली पहुंचीं तो करीब पांच घंटे बाद तीन बजे वह नीचे उतरा। बता दें कि नवल ने पत्नी की मौत के बाद अपनी एक साली से शादी कर ली थी। इसके बाद वह दूसरी साली से भी दिल लगा बैठा। कल्यानपुर गांव निवासी 22 वर्षीय नवलकिशोर गुरुवार सुबह रसूलपुर गांव में टॉवर पर चढ़ गया। जैसे ही यह नजारा लोगों ...