गोरखपुर, दिसम्बर 27 -- बेलघाट इलाके के बसही गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शक के चलते एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी अर्जुन को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है। पुलिस हिरासत में अर्जुन ने बेखौफ होकर कबूला कि उसे अपने किए का कोई पछतावा नहीं है। उसने बताया कि वह लुधियाना में मजदूरी करता है और 15 दिन पहले ही घर लौटा था। उसे शक था कि उसकी पत्नी खुशबू मोबाइल पर किसी दूसरे व्यक्ति से बात करती है। जब उसने पत्नी से इस बारे में पूछा, तो उसने कुछ नहीं बताया। इसी बात को लेकर 20 तारीख की रात दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर अर्जुन ने रस्सी से पत्नी का गला घोंट दिया और फिर घर के पास ही गड्ढा खोदकर लाश को दफना दिया। पकड़े जाने से बचने के लिए उसने लाश के ऊपर लकड़ियां रख दी थीं। हत्या के बाद अ...