लखनऊ, अप्रैल 23 -- आलमबाग कोतवाली में मंगलवार को महिला ने बहू और उसके दो साथियों के खिलाफ बेटे को आत्महत्या के लिए विवश करने का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला के बेटे ने 12 अप्रैल को घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। महिला का आरोप है कि बेटे ने प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से ही बहू बेटे को प्रताड़ित कर रही थी। उसे दहेज के मुकदमे फंसाने की धमकी देती थी। मवैया निवासी जानकी देवी के मुताबिक बेटा अभिमन्यु लोधी (35) ड्राइवर था। तीन साल पहले अभिमन्यु ने हरदोई सण्डीला निवासी प्रीति से प्रेम विवाह किया था। शादी के कुछ वक्त बाद ही प्रीति ने मामूली बातों पर पति से गाली गलौज करती थी। वह अभिमन्यु पर परिवार से अलग होने का दबाव डालती थी। जानकी के मुताबिक बेटे ने नया ऑटो खरीदने के लिए दो लाख रुपये जुटाकर घर में रखे थे। प्रीति बिना बताए रकम घर से लेक...