हरिद्वार, जून 17 -- कनखल के वसंतकुंज, जमालपुर कलां में मंगलवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक व्यक्ति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या करने के बाद फांसी लगा ली। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दंपति के बीच संतान नहीं होने पर लंबे समय से विवाद चल रहा था। एक व्यक्ति ने मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना दी कि उसके पड़ोस में रहने वाले ई-रिक्शा चालक 35 वर्षीय ऋषि कुमार पुत्र राम बहादुर का शव फंदे से लटका हुआ है। सूचना मिलते ही सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी, एसएसआई रमेश सैनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिलने पर पुलिस छत के रास्ते घर में दाखिल हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...