काशीपुर, नवम्बर 9 -- काशीपुर, संवाददाता। एक विवाहिता ने अपने पति पर होटल में ले जाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाने, अश्लील वीडियो तैयार करने और दहेज में 50 लाख रुपये न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। आरोप है कि पति ने उससे जबरन हस्ताक्षर कराकर विभिन्न बैंकों से लोन भी ले लिया और बाद में उसे घर से निकाल दिया। पुलिस ने महिला की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आईटीआई थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता ने पैगा चौकी में दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी 12 फरवरी 2023 को बिलासपुर (रामपुर) निवासी युवक से हुई थी। पति लोगों को कमीशन पर विदेश भेजने का काम करता था और स्वयं भी कनाडा, अमेरिका व यूके आता-जाता रहा है। विवाह के समय वह मुंबई में नौकरी कर रही थी, लेकिन पति के कहने पर अप्रैल 2024 में नौकरी छोड़ दी। आरोप है कि पति उसे ह...