आरा, नवम्बर 11 -- -मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धमार गांव की सोमवार की सुबह की घटना -अवैध संबंध का विरोध करने पर प्रेमी व पत्नी पर प्रताड़ित करने का आरोप -पत्नी और उसके कथित प्रेमी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, जांच में जुटी पुलिस -पुलिस की तफ्तीश में भी अवैध संबंध के कारण खुदकुशी करने की सामने आ रही बात आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धमार गांव में सोमवार की सुबह जहर खाने से युवक की मौत हो गई। इलाज के दौरान आरा के एक निजी अस्पताल में सोमवार की रात उसने दम तोड़ दिया। उसके मुंह पर खून लगा जख्म और दोनों हाथ की कलाई पर इलाज का पट्टी लगा हुआ पाया गया है। मृत युवक धमार गांव निवासी स्व.बालेश्वर प्रसाद का 28 वर्षीय पुत्र अमित प्रसाद उर्फ अमित कुमार था। परिजनों की ओर से पत्नी और उसके प्रेमी की प्रताड़ना से तंग आकर युवक द्वारा ज...