बुलंदशहर, अगस्त 4 -- नगर क्षेत्र के एक होटल में बैंक कर्मचारी ने जहर खाकर जान दे दी। पीड़ित पक्ष ने युवक की पत्नी पर प्रताड़ित करने और 20 लाख रुपये की डिमांड किए जाने का आरोप लगाया है। नगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। नगर क्षेत्र के मोहल्ला डिप्टीगंज क्षेत्र निवासी रूपा देवी पत्नी स्व.सुभाष चंद्र गोयल ने अपने पुत्र की खुदकुशी के संबंध में एसएसपी को तहरीर दी है। उन्होंने बताया है कि उनका पुत्र अंकित गोयल बैंक ऑफ बड़ौदा मैनपुरी में कार्यरत था। 18 अप्रैल 2017 को अंकित ने अपनी सहकर्मी से इंटरकास्ट लव मैरिज की थी। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही दोनों के मध्य वैचारिक मतभेद होने के चलते विवाद होने लगा। इसके बाद पुत्रवधू द्वारा तलाक के लिए मानसिक रूप से अंकित का उत्पीड़न शुरू कर दिया। जून 2024 में पुत्रवधू उनके पुत्र अंकित को छोड़क...