गिरडीह, अगस्त 1 -- हीरोडीह। पत्नी को प्रताड़ित करने के आरोप में पति को गिरफ्तार कर हीरोडीह पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत के लिए गिरिडीह गुरुवार को भेज दिया। इस बाबत हीरोडीह थाना प्रभारी महेश चंद्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि थाना कांड संख्या 29/2024 के तहत प्राथमिकी अभियुक्त कुणाल देव पिता सुरेश वर्मा को देवघर जिला मधुपुर थाना क्षेत्र के मीना बाजार गांधी मैदान से गिरफ्तार किया गया। उसके ऊपर पत्नी ने दहेज मांगने को लेकर तंग तबाह कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। तब से वह फरार चल रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...