मुजफ्फर नगर, जुलाई 10 -- पत्नी से परेशान होकर इच्छा मृत्यु मांगने वाले युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है। उसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। दो दिन पूर्व युवक ने कलक्ट्रेट में पहुंचकर पत्नी की प्रताडना से तंग होकर इच्छा मृत्यु की मांग की थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गांधीनगर निवासी सुमित सैनी की वर्ष 2024 में शादी हुई थी। दो दिन पूर्व उसने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर इच्छा मृत्यु की मांग की थी। उसका कहना था कि वह अपनी पत्नी से काफी परेशान है। उसकी पत्नी छह माह से मायके में रह रही है। उसने अपनी को लाने का प्रयास किया, लेकिन उसने आने से इंकार कर दिया। आरोप लगाया कि पत्नी उसको प्रताड़ित करती है। कई बार उसके साथ मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी दिलवा चुकी है। उसने यह भी आरोप लगाया कि उसकी ...