महाराजगंज, जुलाई 22 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। घरेलू कलह को लेकर पत्नी पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपित पति के खिलाफ ठूठीबारी पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई पत्नी की तहरीर पर हुई है। आरोप है कि कहासुनी के बाद विवाद में आक्रोशित पति ने चाकू से पत्नी पर हमला कर दिया। पेट में चाकू घोंपने से महिला लहूलुहान हो गई थी। इलाज के लिए उसे निचलौल सीएचसी में भर्ती कराना पड़ा था। ठूठीबारी कस्बे के हनुमान मंदिर के समीप की यह घटना रविवार दोपहर की है। घरेलू विवाद में आक्रोशित पति ने पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया था। जिससे खून से लथपथ पत्नी सड़क पर लहूलुहान होकर गिर पड़ी और तड़पने लगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया था। पीड़ित महिला रुबीना ने अपने पति रमजान राईन के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्र...