मुजफ्फरपुर, जून 29 -- मड़वन। करजा थाना क्षेत्र के रूपौली गांव में शुक्रवार की देर रात पत्नी की पीट-पीटकर हत्या में मनोज महतो को जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि शुक्रवार की रात मनोज महतो ने शराब के लिए पैसे नहीं देने पर पत्नी की बेरहमी से पटक-पटक कर पिटाई की थी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां शनिवार की अहले सुबह उसकी मौत हो गई थी। आरोपित को पूछताछ के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...