बाराबंकी, दिसम्बर 14 -- बाराबंकी। नगर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता का आरोप है कि अतिरिक्त दजे की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालीजन उसे प्रताड़ित करते थे। एक दिन ससुरालीजनों ने उसकी पिटाई की और तीन तलाक देकर घर से भगा दिया। तब से पीड़िता मायके में है। पीड़िता की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज दर्ज जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली रुखसार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका निकाह करीब साढे़ छह साल पहले असलम निवासी सिकरौली, हरदोई रोड थाना दुबग्गा, लखनऊ के साथ हुआ था। निकाह में मिले उपचार से पति असलम, देवर इमरान उर्फ इम्मू, ससुर मो. हारून उर्फ वकील व सास रजिया उर्फ बेबी खुश नहीं थे। वह बाइक, आभूषण व ढाई लाख रुपये अतिरिक्त की मांग कर रहे थे। मांग नहीं पूरी होने पर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। उसके साथ मारप...