हरदोई, जून 20 -- हरदोई, संवाददाता। हरदोई जिले में हरियावा थाना क्षेत्र के गांव देवरिया प्रसिद्धनगर में चाल चलन पर शक को लेकर हुए विवाद के दौरान पति ने पत्नी की नाक काट ली। पत्नी को मेडिकल कॉलेज से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। पति को पुलिस ने हिरासत में लिया है। हरियावां थाना क्षेत्र के देवरिया प्रसिद्ध नगर गांव निवासी रामखेलावन बुधवार की दोपहर खेत से घर पहुंचा था। इसी दौरान उसकी पत्नी पूजा कमरे में किसी से मोबाइल पर बात कर रही थी। पति ने ध्यान से सुना तो पत्नी अपने प्रेमी से बात कर रही थी। प्रेमी से बात करते देख गुस्से में आए पति ने उससे मोबाइल छीन लिया। इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। गुस्से में पति ने पत्नी की नाक काट ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को हरियावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां से मह...