मुरादाबाद, अगस्त 31 -- मायके में बात करने को लेकर हुए विवाद में चाकू से महिला की नाक काटने के आरोपी पति चांद को मझोला पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी के खिलाफ महिला के भाई ने जानलेवा महले का केस दर्ज कराया था। मझोला थाना क्षेत्र के गागन वाली मैनाठेर निवासी सोनू ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन राबिया(40) का निकाह 9 साल पहले मोहल्ले के ही चांद से हुआ था। दोनों के कोई संतान नहीं थी इसलिए एक बच्ची को गोद ले रखा था। राबिया को उसका पति मायके वालों से बात करने से रोकता था। इसको लेकर बीते कुछ दिन से पति-पत्नी में विवाद चल रहा था। सोनू ने आरोप लगाया कि इसी विवाद के चलते शनिवार सुबह चाकू से राबिया की नाक काट दी। उसके बाद आरोपी चांद वहां से भाग निकला। एसएचओ मझोला रवींद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर राबिया के पति चांद के खिला...