नई दिल्ली, जून 16 -- यूपी की राजधानी लखनऊ में पत्नी की दूसरी शादी से नाराज पति ने दोस्त के साथ मिलकर सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे डाला। दोनों ने रविवार देर रात प्रेमी को दोड़ाकर गड़ासे से गला काट डाला। नहर में शव फेंक कर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। हत्या में प्रयुक्त गड़ासा गांव के बाहर से पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। लखनऊ में रहीमाबाद थाना क्षेत्र के मवई कला गांव की घटना है। यहां गांव निवासी संजय (40) की हत्या कर दी गई है। संजय डाला चालक था। उसकी शादी बरौरा हुसैन बाड़ी, थाना ठाकुरगंज, लखनऊ निवासी रानी से हुई थी। शादी के बाद उसके संबंध पड़ोसी महि...