सोनीपत, अक्टूबर 3 -- हरियाणा के सोनीपत में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 25 साल के कुणाल को उसकी पत्नी के परिवार वालों ने बीच सड़क पर रोककर इतना पीटा कि उसकी बाहें और टांगें टूट गईं। दरअसल कुणाल की पत्नी कोमल ने कथित तौर पर दूसरी शादी कर ली और अब ससुराल वाले चाहते हैं कि कुणाल अपनी पहली शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया से हटा दे।प्यार, शादी और धोखे की कहानी कुणाल और 21 साल की कोमल गोस्वामी ने 26 जून 2024 को परिवार की मर्जी के खिलाफ मंदिर में शादी कर ली। लेकिन ये प्रेम कहानी ज्यादा दिन नहीं चली। शादी के कुछ महीनों बाद ही कोमल अपने मायके लौट गई। कुणाल का कहना है, 'कोमल के माता-पिता शुरू से मेरे खिलाफ थे। उन्होंने कोमल को उसकी दादी की बीमारी का बहाना बनाकर वापस बुला लिया।'घरेलू हिंसा का आरोप लगाया और कर ली दूसरी शादी कोमल ने कुणाल...