चंदौली, दिसम्बर 6 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी नेहा चौरसिया की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को उसके पति, ससुर, सास, देवर और ननद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। सैयदराजा थाना क्षेत्र वार्ड 13 इंद्रानगर निवासी नेहा चौरसिया की शादी तीन वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज के अनुसार दान दहेज देकर जलीलपुर चौकी अंतर्गत रतनपुर निवासी मनीष चौरसिया के साथ हुआ था। शादी के कुछ ही महीने बाद ससुराल वालों ने अचानक पांच लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे और न देने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। मांग पूरी नही होने पर पति मनीष चौरसिया, ससुर मनोज चौरसिया, सास सरिता चौरसिया, देवर अमित और ननद अनु लगातार मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना करने लगे। काफी दिन रहने के बाद इस वर्ष जून महीना से अपने मायके...