शामली, नवम्बर 15 -- चौसाना। ऊदपुर के युवक ने सिपाही पर 10 हजार रुपये रिश्वत लेने के बाद भी लापता पत्नी को तलाश नहीं करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने एसपी से मामले की शिकायत की। इसका पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हा रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता है। चौसाना चौकी क्षैत्र के गांव ऊदपुर निवासी अरविंद पाल ने एसपी शामली को शिकायती पत्र सौंपा। इसमें बताया कि सितम्बर में उसकी पत्नी संदिग्ध परिस्तिथियों मे लापता हो गई। पीड़ित ने चौसाना पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद सिपाही मुकेश कुमार ने उसकी पत्नी को तलाश करने के लिए 10 हजार रुपये मांगे। आरोप है कि रुपये देने के बाद भी सिपाही पत्नी को तलाश नहीं कर सका। शिकायत पर एसओ झिंझाना ने पीड़ित के रुपये वापस करा दिए। आरोप है कि इसके बाद सिपाही ने दोबारा रुपये वापस ले ...