जयपुर, नवम्बर 20 -- राजस्थान में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। पत्नी की मौत के कुछ देर बाद एक आदमी ने अपने 7 साल के बेटे को मार डाला। उसके बाद खुद भी आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने बताया कि घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। राजस्थान के उदयपुर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को मृत पाकर कुछ ही देर बाद अपने सात साल के बेटे की कथित तौर पर हत्या कर दी। फिर खुद भी आत्महत्या कर ली। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महिला की मौत आत्महत्या से हुई है। यह घटना बुधवार को ऋषभदेव क्षेत्र के मसारो की ओवरी गांव में हुई। पुलिस ने बताया कि घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस उपाधीक्षक राजीव राहड़ ने बताया कि 27 साल की शारदा फर्श पर मृत पाई गईं, जबकि उनके पति 30 साल के जगदीश और उनका बेटा हिमांशु उर्फ ​​हेमू अलग-अलग कमरों में फंदे से ...