मेरठ, नवम्बर 15 -- ब्रह्मपुरी में एक महिला ने पति पर जासूसी करने और घर के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाने का आरोप लगाया है। इसी को लेकर मारपीट कर उसे घायल कर दिया गया। महिला ने थाने पहुंचकर पति के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने महिला का मेडिकल कराकर पति पर मुकदमा दर्ज किया है। लिसाड़ी रोड निवासी महिला गुरुवार को थाने पहुंची। उसने बताया उसका पति चरित्र को लेकर शक करता है। पूरे मकान में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए हैं। कुछ कैमरे रसोई और बेडरूम में भी लगाए हैं। विरोध किया तो पति ने धमकी दी। कैमरे लगाने को लेकर ससुरालियों और परिजनों को जानकारी दी। इसे लेकर बैठक हुई, जिसमें घर के बाहर गेट पर और पीछे वाले हिस्से में कैमरे लगाने के लिए सहमति बनी थी। बावजूद इसके कैमरों को नहीं हटाया और शिकायत पर पति ने मारपीट कर दी। महिला ने चेतावनी दी पति के खिलाफ कार्रवाई नहीं ...