मुरादाबाद, अप्रैल 28 -- मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र में फर्जीवाड़ा का अजब मामला समाने आया है। यहां एक व्यक्ति रजिस्ट्री ऑफिस में किसी दूसरी महिला को खड़ी करके पत्नी के नाम की जमीन का एक हिस्सा अपने नाम करा लिया। पता चलने पर महिला ने डीआईजी से गुहार लगाई, जहां से आदेश होने के बाद मझोला थाना पुलिस ने महिला के पति समेत चार पर केस दर्ज कर किया है। थाना मझोला के गांव भोला सिंह की मिलक निवासी रुखसाना ने बीते दिनों डीआईजी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके नाम से बिलारी के रुस्तम सराय में .680 हेक्टर की एक कृषि भूमि है। महिला के अनुसार उसका पति हामिद हुसैन इस जमीन को बेचकर रकम हड़पने के फिराक में था, इसके लिए वह दबाव बना रहा था। रुखसाना के अनुसार बीते दिनों गांव में अफवाह फैल गई कि हामित ने फर्जी पावर ऑफ अटार्नी बनवा ली है। जिसके बाद महिला ने ...